10 December 2024

जब हाथी पर गिरा चूहा तो दूसरे चूहे ने कही ये बात... जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

दो चूहे पेड़ पर बैठे थे... नीचे से एक हाथी गुजरा, एक चूहा हाथी पर गिर गया...
तभी दूसरा चूहा बोला, 'दबा कर रख इसे, मैं भी आता हूं.'.

टीचर बच्चों से- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें
हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
टीटू- इश्क दी गली विच No Entry!
टीचर बेहोश

बैंक लूटने के बाद... 
डाकू- तुमने मुझे देखा 
क्लर्क- हां 
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा... 
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है.

आधी रात को एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया...  मिंकी- कौन है?  लड़का- मैं हूं? मिंकी- मैं कौन?  लड़का अरे बेवकूफ, तू मिंकी है और कौन!

पति पहली बार कपड़े प्रेस करता हुआ- पत्नी- मेरी जीन्स उल्टी करके प्रेस करना. पति ठीक है. कुछ देर बाद पत्नी-  मेरी जीन्स को प्रेस कर दिया क्या? पति- नहीं अभी नहीं..  पत्नी- क्यों?  पति- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं? पत्नी ने पकड़ा अपना सर.

मंटू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गई
पुलिस- बाहर निकल बे
मंटू- माफ कर दो साहब 
पुलिस- दारू पीकर गाड़ी चलाएगा. 
मंटू- अरे नहीं साब, पहले से पी रखी है और कितना पिलाओगे...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.