04 November 2024

जब पिता ने बेटे से कहा फूल तोड़कर लाओ, बेटे ने ऐसी हरकत की, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

पापा- भोलू, तुम्हें सिर्फ फूल तोड़ने के लिए कहा था. अब तुम साथ में डाली क्यों तोड़ लाए हो?
भोलू- पापा, वहां लिखा था फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैंने डाली तोड़ ली.

इंटरव्यू लेने वाला - Risk Taking Capacity कितनी है आपकी?
कैंडिडेट - सर... भगवान से अगले जन्म में भी यही बीवी मांगी है.

यात्री होटल में- एक डबल रूम चाहिए.
होटल मैनेजर- लेकिन सर आप तो अकेले हैं.
यात्री- हां, लेकिन मैं एक शादीशुदा इंसान हूं तो मेरी इच्छा है कि बेड की दूसरी साइड शान्ति के साथ सो पाऊं.

मम्मी- राजू, तुम्हें घर में कायदे से रहना चाहिए, मेरी हर बात माननी चाहिए.
राजू-ठीक है मम्मी, मैं भी अब पापा की तरह रहूंगा.

शिक्षिका- सोनू, तुमने अपना होमवर्क क्यों नहीं किया? सोनू- क्योंकि, मैं होस्टल में रहता हूं. शिक्षिका गुस्से से- तो नालायक होस्टल में क्या आफत आई थी? सोनू- मैडम अब आप ही बताओ.. होस्टल में होमवर्क कैसे करूंगा? इसके लिए आपको होस्टल वर्क देना चाहिए न. शिक्षिका- ने फिर सोनू से पूरे स्कूल के दो राउंड लगवाएं.

ट्रैफिक पुलिस में काम करने वाले पिता ने अपने बेटे से पूछा- मोहन, टेस्ट में कम नंबर क्यों आए हैं?
अब कल से खेलना-कूदना, टीवी देखना बंद.
मोहन-पापा ये 100 रुपये का चालान काट लो और बात को खत्म कर दो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.