कर्मचारी के झूठे बहाने पर बॉस ने क्या कहा? पढ़िए मजेदार Viral चुटकुले
कर्मचारी- हेलो बॉस, मुझे आतंकवादी ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली... बॉस- देख ले, हो सके तो आजा, आज ऑडिट है.
मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं. डॉक्टर- क्या नए चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ ? मरीज- हां हुआ है, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं.
टीचर-10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो स्टूडेंट-सर प्रश्न पूछो टीचर-बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है? स्टुडेंट-सर, व्हाट्स एप पर टीचर- शाबाश, ...लो 10 में 10 नंबर
बॉयफ्रेंड-तुम्हें पता है कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है. गर्लफ्रेंड-जरूर, क्यों नहीं. जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं.
भोलू ने बहुत कठोर तपस्या की. प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हुए और बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए? भोलू- सिस्टम से चलिए प्रभु. पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं, उनका क्या हुआ.?
टप्पू अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने ले गया... डॉक्टर- मुंह खोलो दादी... दादी- तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है...! बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना...!!! सह नहीं पाओगे
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.