रोते हुए बेटे को चुप करा रहा था पिता, मिला झटकेदार जवाब...
भोलू स्कूल जाते हुए बहुत रो रहा था. पापा- चुप हो जा, शेर के बच्चे रोते नहीं हैं. भोलू- चुप होते ही. शेर के बच्चे स्कूल भी तो नहीं जाते हैं.
मां- एक जमाना था जब मैं 10 रुपये में ही दूध, सब्जी और फल लेकर आती थी. मिकी-हां, तो तब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे.
राजू- वीरू तू घर में है क्या? वीरू की मां- हां बेटा, अभी वो मैगी खा रहा है, तुझे भूख लगी है क्या? राजू- हां… वीरू की मां- तो घर जाकर मम्मी को बोल और खाकर आ जा.
मां- चिंटू, रिजल्ट का क्या हुआ? चिंटू- मास्टर जी ने कहा है कि एक और साल इसी क्लास में पढ़ूंगा. मां- शाबाश, चाहे 2-3 साल और लग जाए, लेकिन फेल मत होना.
लल्लू बर्फ का टुकड़ा उठा कर उसे घूरे जा रहा था. टीटू - क्या देख रहा है? लल्लू- देख रहा हूं कि यह लीक कहां से हो रहा है.
श्यामू- पापा आपकी दा… पापा- चुप..कितनी बार कहा है कि खाना खाते समय बीच में बात नहीं करते हैं. खाना खाने के बाद…. पापा- श्यामू अब बोलो क्या कह रहे थे? श्यामू- पापा, वो आपकी दाल में मक्खी गिर गई थी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.