31 October 2024

एक बेचारे पति ने कुछ यूं बयां की प्यार की दास्तां...पढ़िए वायरल Jokes

पति ने बयां की प्यार की दास्तां.... कितना दर्द है मोहब्बत में...
तनहाई अलग...
जुदाई अलग...
बेवफाई अलग...
और
बीवी को पता चल जाए तो कुटाई अलग.

टीटू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना,
दुकानदार- भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे?
टीटू- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोना है. दिन को रात बनानी है.

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्तमीज़ 
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे.
पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना.
लड़की वालों के आते ही बेटा बोला - पापा जरा चाबी देना,
वो प्लेन धूप में खड़ा कर दिया है, अंदर कर देता हूं.

मिंकी एक दुकान में गई
मिंकी- 2 BHK का क्या Rate है?
दुकानदार-  ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
मिंकी- लेकिन बाहर तो लिखा है 'Flat 70% Off'
दुकानदार हुआ परेशान!

मास्टर बोला-  मौंटी कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
मौंटी- मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे.
शायर छात्र की हुई पिटाई!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.