27 September 2024

मोहन को कॉकरोच ने क्यों कहा डरपोक, वजह जानकर छूटेगी हंसी

मोहन कॉकरोच को मार रहा था.
मरने से पहले कॉकरोच ने मोहन से आखिरी बार कहा- मार दे मुझे डरपोक कहीं के. 
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है, क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं.

मोनू- यार! दिन में डेढ़ जीबी डाटा कम पड़ जाता है.
सोनू- लगता है तू भयंकर वाला बेरोजगार है.

एक कंजूस आदमी की पत्नी बीमार थी.
बिजली चली गई तो कंजूस आदमी पत्नी से बोला - मोमबत्ती जला दी है,
मैं डॉक्टर लेने जा रहा हूं. अगर तुम्हें लगे कि तुम नहीं बचोगी तो मोमबत्ती बुझा देना.

एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक घोड़े का ऑपरेशन किया,
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा- देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में,
कंपाउंडर बोला- औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर गुप्ता नहीं दिखाई दे रहे!

ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार! उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था. उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?

भिखारी- साहब 10 रुपये दे दो कुछ खा लूंगा.
साहब- शर्म नहीं आती तुम्हें, सड़क पर खड़े होकर भीख मांगते हो.
भिखारी- तो क्या दफ्तर खोल लूं ?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.