कैसे बिक गई एक किताब की 10 लाख कॉपियां..? वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
एक अक्षर गलत होने की वजह सेदो दिन में ही एक किताब की 10 लाख कॉपियां बिक गईं.गलती किताब के टाइटल में हो गई थी.किताब का नाम था‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे,और हो गया‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे.
पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है, पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी, पत्नी हंस के- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए.
एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पर लिखा था,
कृपया शोर ना करें...
किसी ने उसके नीचे लिख दिया-
'वरना हम जाग जायेंगे..'
लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए,लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया,लड़की वाले- फिर क्या हुआ?लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया,और सारी कमाई चली गयी.
टीचर- मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है, पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए. दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े. गप्पू- पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है. और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.
लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं, लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो. लड़का- 19000 हजार महीना, लड़की का बाप- 15000 मै अपनी बेटी को पाकेट मनी देता हूं. लड़का- वो मिलाके के ही बोल रहा हूं अंकल.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.