महिला ने खरीदा ये कैसा फल, नाम जानकर हंस पड़ेंगे आप
सुबह एक महिला फल वाले से फल मांग रही थी ये बोलकर- 'मुझे कुछ बर्बाद पति दे दो'
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह 'नाशपाति' मांग रही थी.
बेटा- मुझे शादी नहीं करनी. मुझे सभी औरतों से डर लगता है. पिता- कर ले बेटा. फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.
पत्नी- चल तो रहे हो मायके, लड़ना मत. वो मेरे पापा का घर है. पति- तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो.
पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है. पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने. पत्नी- अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में. पति बेहोश.
पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं. पति (गुस्से में)- हां 'जान' छोड़ो अब. पत्नी- बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है.
शर्माजी वकील से-मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही. वकील- एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.