A B C सुनाने के बाद भी क्यों पिटा गोलू, जानकर लगाएंगे ठहाके!
शिक्षक- A B C सुनाओ… गोलू- A B C शिक्षक- और सुनाओ.. गोलू- और सब बढ़िया सर... आप सुनाओ.
मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं.
डॉक्टर- क्या नए चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ ?
मरीज- हां हुआ है, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं.
चिंटू- 15 फलों के नाम बताओ.
टिल्लू - आम, केला, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
टिल्लू- एक दर्जन केले.
चीकू और टीकू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे. अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? चीकू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए.
टप्पू अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने ले गया... डॉक्टर- मुंह खोलो दादी... दादी- तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है...! बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना...!!! सह नहीं पाओगे
कोच-मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं छात्र-सब कुछ? कोच-हां... विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो छात्र-कुछ भी...? कोच-हां. छात्र-बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं? कोच बेहोश.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.