24 November 2024

मोंटू के हरकतों से परेशान... उसे किया ब्लॉक? पढ़िए वायरल चुटकुले

सोहन को बहुत दिनों की कड़ी मेहनत के बाद लड़की का रिप्लाय मिला.
लड़की बोली- दुबारा मैसेज किया तो मुहं तोड़ दूंगी तुम्हारा.

प्रेमिका- तुमने तो कहा था मेरा करोड़ों का कारोबार है,
प्रेमी- करोडों का नहीं पकोड़ों का कहा था.

शर्माजी का अचानक वाईफाई बंद हो गया,
चेक किया तो पता चला कि,
पड़ोसी ने 2 महीने से बिल नहीं भरा है.
कितने गैरजीम्मेदार लोग हैं..

स्वामी डाटानन्द का संदेश
2G का धीमा और शांत इंटरनेट इंसान,
को धैर्यवान और सहनशील बनाता है.
जबकि,
4G इंटरनेट इंसान को उत्तेजित, क्रोधी,
और असहनशील बनाता है.

बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया
और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा-
ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.