14 December 2024

किताब फाड़ने पर टीटू ने कुत्ते को दी ऐसी सजा, जानकर हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे आप!

टीटू- आज सुबह तुम्‍हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
भोलू- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
भोलू- चौंकते हुए, कैसे?
टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.

ज्योतिषी गप्पू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे.
गप्पू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा.

नौकर- सेठ जी मैंने आपको जलते मकान से निकालकर जलने से बचाया था,
इसलिए 100 रुपये दीजिए.
मालिक- यह लो 50 रुपये.
नौकर- पचास ही क्यों?
मालिक- क्योंकि उस वक्त मैं अधमरा था.

बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
गोलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं.
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
गोलू- जलेबी बाई.

अंकल- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो.
लड़का- जानवारों के खानदान से.
अंकल- मतलब?
लड़का- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती हैं,
बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, टीचर मुझे सूअर कहते हैं,
और मेरे दादा जी कहते हैं- वाह मेरे बब्बर शेर.

सिंटूअपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना खाने गया. सिंटू- अच्छा क्या लोगी तुम? गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो. सिंटू - वेटर जरा मीनू लाना. गर्लफ्रेंड - मैं भी मीनू खाऊंगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.