21 Oct 2024

जब पत्नी के मुंह में गया मच्छर तो पति बताया ऐसा इलाज... चुटकुला पढ़ते ही हंसेंगे आप

होटल में गप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार? लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया रास्ते में कार खराब हो गई ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तुमने पी ली यह सुनते ही लड़की की थम गई सांस!

पत्नी- सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं...?  पति- पगली ऑल आउट पी ले..  छह सेकंड में काम शुरू...!

80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप? महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं जज- वो कैसे? महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं

मास्टर- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
गप्पू- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर- बता ताजमहल किसने बनाया
गप्पू- मिस्त्री ने
मास्टर-अबे गधे मतलब किसने बनवाया
गप्पू- ठेकेदार ने बनवाया होगा... 

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है
संजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे
संजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा ढीला कर दो मैं खुद ही निकाल लूंगा
संजू की बात सुनकर डॉक्टर अपना सिर पीटने लगा

संजू- यार तुम स्कूल क्यों नहीं जाते हो
बंटी- अरे भाई जाता तो हूं लेकिन लोग मुझे मारकर बाहर फेंक देते हैं
संजू- ऐसा क्यों भाई? कौन से स्कूल जाते हो?
बंटी- कन्या विद्यालय

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.