26 Sep 2024

लड़की ने पूछा- कितना प्यार करते हो मुझसे? लड़के का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

पहली लड़की-यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा. दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है? पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है...

पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा-काश तुम शक्कर होती, कभी तो मीठा बोलती... पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से... जी भर के कूटती...!!! पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश!

भिखारी –ऐ भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं. राहगीर –तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा? भिखारी –वजन तोलूंगा कितना घटा है!

लड़की-कितना प्यार करते हो मुझसे? लड़का-शाहजहां जितना लड़की-तो ताजमहल बनवाओ लड़का-जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतजार कर रहा हूं.

डॉक्टर-कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं? मरीज-जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

पत्नी-आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार? पति-मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.