23 Feb 2024

जब सोनू की बात सुनकर उड़े पापा के होश, पढ़िए फनी जोक्स

खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला... डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है... यह देख लड़की का प्रेमी बोला... यह कितने की चीज है और कहां मिलती है..

डॉक्टर – क्या बात है? गप्पू – जी कुत्ते ने काट लिया है डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आए हो गप्पू – जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था!

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो? पति- बोलो! क्या हुआ? पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो.

पिंटू, डॉक्टर से- जब मैं सोता हूं तो सपने में बंदर फुटबॉल खेलते हैं डॉक्टर- कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना पिंटू- कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है.

सुबह-सुबह पत्नी ने कहा - जल्दी से न्यूजपेपर दो पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो, दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूज पेपर मांग रही हो यह लो मेरा टैबलेट पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा अब पति सदमे में है!

राम - कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए शाम- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए राम- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.

सोनू - पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? पापा - बेटा तू तो करोड़ों का है सोनू - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात..