23 Feb 2024

जब कंडक्टर ने मांगा बच्चों का टिकट, आंटी ने दिया ये मजेदार जवाब

पति- जज साहब मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए जज- पर क्यों? पति- जज साहब, जब से मेरी बीवी आई है तब से कुछ भी बात नहीं कर रही है जज- एक बार फिर सोच ले, ऐसी बीवी सिर्फ किस्मत वालों को ही नसीब होती है...

पति- पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था... बॉम्बे मेल-पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना

पत्नी- अजी सुनते हो? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया. पति- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.

मरीज- डॉक्टर साहब मुझे एक समस्या है... डॉक्टर- हां जी, बताइए क्या? मरीज- बात करते हुए मुझे व्यक्ति दिखाई नहीं देता डॉक्टर- ऐसा किस समय होता है? मरीज- फोन पर बात करते समय

कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ? आंटी- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल कंडक्टर- मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो आंटी- कर्मफूटे, बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट

टीचर- मिंटू तुम कॉलेज क्यों आते हो? चिंटू- सर जी, विद्या के लिए टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो? चिंटू- सर, आज विद्या नहीं आई इसलिए... 

टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं? गप्पू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है... टीचर- शाबाश... और दूसरा... गप्पू- आगे नहीं सरकना पड़ता...