29 December 2023

अक्ल बड़ी या भैंस? बंकू ने दिया मजेदार जवाब, पढ़ें वायरल जोक्स

ये नहाना भी अपनी समझ
से बाहर है
जिस शब्द में ही आगे न है
और पीछे ना है तो
दुनिया बीच में हा कराने
पर क्यों तुली है?

घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था
पति- अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं
कि पांच मिनट में आ रही हूं
समझ में नहीं आता है क्या?

आज का ज्ञान
आदमी चाहे जितना भी बड़ा और
समझदार हो जाए..
लेकिन..
वो सीधे पैर और उल्टे पैर के
मोजों में कभी फर्क नहीं बता सकता...!!!

रमेश (नौकर से)- जरा देख तो
बाहर सूरज निकला या नहीं
नौकर-बाहर तो अंधेरा है.
रमेश- अरे, टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर

टीकू -सर शर्ट अच्छी लग रही है,
बॉस - छुट्टी नहीं मिलेंगी
टीकू- सर सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही है
शक्ल आपकी पहले जैसी ही है..

चिंटू: अच्छा बताओ, अक्ल बड़ी या भैंस?
बंकू ने देर तक सोचा फिर
चिंटू को घूरते हुए बोला: मुझे पागल समझा है क्या?
तुमने दोनों का डेट ऑफ बर्थ तो बताया ही नहीं!
बंकू की बात सुनकर चिंटू दंग रह गया.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.