अगर आपकी तोंद निकल रही है...' ये मजेदार जोक्स पढ़ हो जाएंगे लोटपोट
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- नहीं लाऊंगा, दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बदतमीज़ आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
माता-पिता अपने बच्चे से- हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा? बच्चा- बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे से ये सब ना पूछूं.
लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है और मेरी टीचर कहती थी जो चीज मुश्किल लगे उसे बार-बार रीपीट किया करो.
पिंटू- यार आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया... टिल्लू- अच्छा फिर क्या हुआ? पिंटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया..हमसे पंगा लिया!
अगर आपकी तोंद निकल रही है तो घबराएं नहीं... क्योंकि एयर बैग हमेशा लग्जरी कारों में ही होते हैं.
पत्नी जैसे ही चाय बनाकर लाई. पति- फीकी चाय बनाई है ना? डॉक्टर ने मीठी पीने को मना किया है. पत्नी- अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी, लड्डू खाकर पी लेना, फीकी लगेगी. पति बेहोश!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.