28 December 2023

भैंस पूंछ क्यों हिलाती है? चिंटू का मजेदार जवाब कर देगा लोटपोट

मिंकू एक जख्मी से- जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोर से गिरा? जख्मी गुस्से में- नहीं, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया और शर्मा के बोला धुम्म.

इतनी रिसर्च करने के बाद भी
कोई ये नहीं पता लगा पाया कि
रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो
तो बस आधा कप ही क्यों बोलते हैं?

दो महिलाएं बात करते हुए जा रही थीं...
एक ने कहा- बहन, पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए.
दूसरी- हां बहन, अमीर लोग तो कहीं भी जा सकते हैं.

मास्टर जी- चिंटू बताओ कि भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
चिंटू- मास्टर जी, क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती है कि वो भैंस को हिला सके...

एक पति-पत्नी के बीच जोर-जोर से झगड़ा हो रहा था.
पति ने कहा- देखो, अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर का पशु जाग जाएगा.
पत्नी ने कहा- जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को, भला चूहे से भी कोई डरता है.

लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.