सोनू और पापा की ये बातचीत सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें मजेदार जोक्स
बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा... बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया? लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है...
सोनू- पापा, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा- बेटा तू तो करोड़ों का है
सोनू- तो उसी करोड़ों में से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है
फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया.
पोस्टमैन ने डोरबेल बजाई पिंटू मुंह में सिगरेट और हाथ में बीयर की बोतल लेकर बाहर आया पोस्टमैन- बेटा, पापा घर में हैं? पिंटू- आपको मुझे देख के लगता है कि पापा घर पर होंगे
मां- उठ जा नालायक, देख सूरज कब का निकल आया है बेटा- तो क्या हुआ मां, वो सोता भी तो मुझसे पहले है
बीवी- जी अरेंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर बताइए? पति- देख भाग्यवान, अरेंज मैरिज का मतलब होता है बिका हुआ माल वापस नहीं होगा और लव मैरिज का मतलब होता है पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें
डॉक्टर ने मरीज को रोजाना दस किलोमीटर चलने की सलाह दी
सालभर बाद मरीज ने डॉक्टर को फोन किया और कहा-
अफगानिस्तान पहुंच गया हूं, यहीं रुक जाऊं या आगे रूस निकल जाऊं
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.