02 November 2023

Date और तारीख में अंतर जान नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें मजेदार जोक्स

पति – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
पति- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं.

पति- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे.
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं.

टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और
तारीख में वकील के साथ

चिल्लू- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
चिल्लू- जब से मैंने कह दिया है दिल चीरकर देख तेरा ही नाम होगा,
ये चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ गई है.

बंटी- ओए तूने अपनी सगाई क्यों तोड़ दी?
पप्पू- अरे यार, उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था
बंटी- तो?
पप्पू- जो आज तक किसी की ना
हो सकी.. वो मेरी क्या होगी?

पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है.
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया,
अब मुझे बार-बार ना करना पड़ेगा ना ही कहना पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.