04 August 2024

Desi Jokes: पत्नी  ने पति से पूछा आपने मुझ में क्या देख कर शादी की..? पति ने दिया मजेदार जवाब

अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ?
छात्र – जी, कारीगर ने!
अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?
छात्र– जी, ठेकेदार ने …. !!!

बबलू को स्कूल से भगा दिया
बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते हैं
बबलू -क्यों ?
पप्पू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में

राम– डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो?
डॉक्टर – हां आप की आँखें बहुत कमजोर है?
राम– इतनी जल्दी आप को कैसे पता चल गया?
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं.

विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..
एलोवीरा क्या होता है ?
संता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है………
तो कहता है ऐ लो वीरा

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने
बचेंगे ??
गोलू – पता नहीं मैडम.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा ??
गोलू- छोले।

पत्नी :-आपने मुझ में
क्या देख कर शादी की..?
पति:- कुछ नहीं बस
बचपन से शौक था बड़े
पंगे लेने का

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.