टिल्लू ने मांगी हवलदार से मदद, वजह जान हो जाएंगे लोटपोट
एक गरीब आदमी बोला- ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी अचानक यमदूत आया और बोला, तुम्हारी जान लेने आया हूं आदमी- लो अब गरीब आदमी मज़ाक भी नहीं कर सकता.
मिंटू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं? मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...!!!
पापा (लड़के से)- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं,सैलरी ज्यादा बताना. लड़की के पिता (लड़के से)- कितना कमा लेते हैं आप? लड़का - जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है, लेकिन कट कटा के 8000 मिलते हैं...!!!
शादी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी आया था... दुल्हन के पिता- आप कौन हैं? बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमी फाइनल में फेल हो गया था, फाइनल देखने आया हूं.
टिल्लू- हवलदार साहब, मेरी मदद कीजिए. कोई मुझे धमकी भरे कॉल रहा है. पुलिसवाला- कौन है वह? टिल्लू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति...!!
पति रोज रात को सोने से पहले चीनी का डिब्बा देखता और फिर सोता था... एक दिन पत्नी ने पूछ ही लिया... क्यूं जी, ये रोज़ आप सोने से पहले शक्कर का डिब्बा क्यों देखते हो...? मौंटी- डॉक्टर ने बोला था कि घर में रात को शुगर चेक कर लिया करो.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.