13 October 2023

बिना छीले केला खा रहा था सोनू, वजह जानकर हो जाएंगे लोटपोट

लड़की – क्या कर रहे हो? लड़का – मूंगफली खा रहा हूं लड़की – अकेले-अकेले, लड़का – अब 5 रुपये की मूंगफली में क्या भंडारा करूं...

इंजेक्शन रूम के बाहर नोटिस बोर्ड पर लिखा था कोई मर नहीं जाता इंजेक्शन लगवाने से ग़ालिब,  सिर्फ उठने बैठने का अंदाज बदल जाता है...

कहते हैं…
जहां आदमी को एक बार धोखा मिले वहां कभी दोबारा नहीं जाना चाहिए
पर क्या करें भाई…
ससुराल तो जाना ही पड़ता है…

अगर पत्नी मायके गई हो, तो
आदमी तब तक बर्तन नहीं धोता,
जब तक चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाए…

मुंह दिखाई पर पति ने पत्नी को गुलाब का फूल भेंट किया पत्नी : कुछ सोने की चीज दो !! पति : ले तकिया ले और सो जा !!!

सोनू छीले बिना केला खा रहा था… एक आदमी ने कहा-भाई छील के तो खाओ... सोनू- अब छीलने की क्या जरूरत है मुझे मालूम है इसमें केला ही है…

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.