मम्मी और बंटी की बातचीत पढ़ हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें मजेदार चुटकुले
पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो पति- क्यों...? पत्नी - इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है. पति - अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है.
मोनू- इतनी देर से क्या सोच रहे हो ? शौंटी- जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई. मोनू- तो इसमें क्या हुआ ? शौंटी- सोच रहा हूं कि मैंचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं.
बंटी पुरानी एल्बम देखकर बोला- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है? मम्मी- ये तेरे पापा हैं. बंटी- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं? बंटी का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश...
देवर ने भाभी से पूछा - क्या आप चीनी भाषा पढ़ सकती हैं. भाभी - हां.. क्यों नहीं ? देवर - कैसे ? भाभी - अगर वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो...
प्रेमिका- डार्लिंग हम कहां जा रहे हैं? प्रेमी- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर... प्रेमिका- अरे, पहले क्यों नहीं बताया? प्रेमी- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए...
चिंटू- मिंटू, जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है. सारा घर हिल रहा है चिंटू- ओए, चुपचाप जाके सो जा, घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा. हम तो किराएदार हैं...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.