03 October 2023

बेटी की सगाई को 2 साल हो गए फिर विवाह में देरी क्यों? वजह जानकर छूटेगी हंसी

चिंटू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गए हैं, विवाह में इतनी देरी क्यों? पिंटू- दरअसल, लड़का एक वकील है, जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है, वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है.

पति- ये सब्जी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पत्नी- क्यों पूछ रहे हो?
पति- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?

वकील- तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई?
महिला- जहर खाने से
वकील- फिर ये चोट के निशान कैसे हैं? 
महिला- पीने से मना कर रहे थे.

सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू में पूछा गया- अंग्रेजी आती है? 
टिंकू- क्यों, चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?

मिंकू- शराब पीते पीते रोने लगा.
उमेश- क्या हुआ... रो क्यों रहे हो? 
मिंकू- यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा.

गोलू अपने दोस्तों को शायरी सुना रहा था,
गोलू ने कहा- ना ढूंढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में…
दोस्त बोले- वाह-वाह
गोलू- ठंड बहुत है और मैं घुसा पड़ा हूं अपनी रजाई में.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.