05 October 2023

बिल्ली ने काटा रास्ता तो टिल्लू ने कही ये मजेदार बात, पढ़ें जोक्स

किचन टिप्स
लड्डू बनाते समय उन पर काजू लगा दें और फिर निकाल दें...
खाने वालों को लगेगा कि शायद काजू गिर गया होगा.

बेटा - पापा, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पापा - वो कैसे?
बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी.

चंटू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे.
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.

टीचर- एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने बचे ?
घंटू- 10.
टीचर- अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे ?
घंटू- सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे.

पिंटू- यार आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया... टिल्लू- अच्छा फिर क्या हुआ? पिंटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया..हमसे पंगा लिया!

टीचर- इंसान वो है जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
स्टूडेंट- लेकिन एग्जाम के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो और ना ही दूसरों को बनने देती हो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.