16 October 2023

बंटी का पिता से ये सवाल सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें मजेदार जोक्स

पति - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.

टीटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
मंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे.
टीटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
मंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है.

टप्पू- आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया.
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं.

सोनू स्कूल जाते हुए बहुत रो रहा था
पिता- चुप हो जा, शेर के बच्चे रोते नहीं हैं
सोनू- पापा, शेर के बच्चे स्कूल भी नहीं जाते

बंटी- पापा, क्या हम अंधेरे में हस्ताक्षर कर सकते हैं.
पापा- हां, क्यों?
बंटी- वो मुझे अपने रिपोर्ट कार्ड पर हस्ताक्षर करवाने थे.

बेटा- पापा 10 रुपये देना, गरीब को देने हैं.
पिता- कहां है गरीब?
बेटा- बेचारा, बाहर धूप में आइसक्रीम बेच रहा है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.