शादी का क्या मतलब होता है? पति का जवाब कर देगा लोटपोट
पहला कुत्ता – कल मेरे मालिक ने 3:30 बजे चोर को पकड़ा दूसरा कुत्ता – तो उस टाईम तू कहां था ? पहला कुत्ता – कुत्ता हूं, इंसान नहीं, जो सारी रात नेट चलाता रहूं...
हम लड़के जब तक Career बनाकर अपने पैरों पर खड़े होते है, तबतक हमारी Class की लड़कियों के बच्चे अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगते है…
चिंकू-मिंकू आपस में बात कर रहे थे... चिंकू- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया, मिंकू- क्या? चिंकू- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं, मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना, सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगे?
बूढ़ी औरत अपने बूढ़े पति से - अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे...? बूढ़ा पति- शायद मै भी मर जाऊं... बूढी औरत- क्यों...? बूढ़ा पति - कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है...!!
पत्नी- शादी का क्या मतलब होता है? पति- धूमधाम से खुद की सुपारी देना
पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ जल्दी.. पत्नी- क्यों ना आज तुमको शाही पनीर और पुलाव बनाकर खिला दूं पति- वाह क्या बात है...मुंह में पानी आ गया.. पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी, अब इसी से काम चला लो
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.