गप्पू की पत्नी ने पति को घर से निकाला, वजह जान हो जाएंगे लोटपोट
तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो? आदमी गुस्से में बोला- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी?
डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ, राजू- डॉक्टर साबह लिवर में बहुत दर्द हो रहा है डॉक्टर- शराब पीते हो ? राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना.
गर्लफ्रेंड- सुनो मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली हो गई है. बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये स्किन की चिकनाई हटा देगा फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और ब्रेकअप हो गया.
मोनू- इतनी देर से क्या सोच रहे हो ? शौंटी- जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई. मोनू- तो इसमें क्या हुआ ? शौंटी- सोच रहा हूं कि मैंचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं.
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो...? पति- 72 फीसदी मेरी जान... पत्नी- 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो...? पति- पगली... लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...!
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला? गप्पू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए निकाला... दोस्त- चेन चांदी की थी क्या? गप्पू- नहीं साइकिल की...!!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.