By Aajtak.in
30 September 2023
तुमने मुझसे शादी क्यों की? पत्नी का जवाब कर देगा लोटपोट
बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
टप्पू-यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं.
बैंक मैनेजर-ऐसा अजीब हस्ताक्षर, क्या नाम हैं उनका?
टप्पू-जलेबी बाई
डॉक्टर-आपका दांत निकालना पड़ेगा, पूरा सड़ चुका है
राजू-कितने पैसे लगेंगे?
डॉक्टर-500 रुपये
राजू-50 रुपये में थोड़ा ढीला कर दो, निकाल मैं खुद लूंगा.
रमेश (नौकर से) – जरा देख तो
बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर – बाहर तो अंधेरा है.
संता – अरे! टॉर्च जलाकर देख
ले कामचोर.
पति – सुनो, तुमने मुझमें ऐसा
क्या देखा था जो मुझसे शादी
के लिए हां कर दी.
पत्नी – मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार
बर्तन साफ करते हुए देखा था.
पत्नी- एक लेखक ने लिखा है कि पत्नियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए
पति-देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया.
सास- तुम रसोई में क्या बना लेती हो?
बहू- मां जी रसोई में बीमार होने का बहाना बना लेती हूं
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
ये भी देखें
Jokes in Hindi: रोज बादाम खाने से क्या होता है? मोलू ने दिया मजेदार जवाब
जब टीचर ने पूछा-सेमेस्टर सिस्टम का क्या फायदा, जवाब सुन टीचर को लगा झटका
पति ने दिया ऐसा गिफ्ट कि पत्नी ने कह दिया गेट लॉस्ट, वजह जानकर हंसेंगे आप
शिक्षक ने पूछा 'रोने और सोने में क्या फर्क है? छात्र का जवाब कर देगा लोटपोट