पत्नी को संस्कृत भाषा में क्या कहते हैं? छात्र का जवाब सुनकर लगाएंगे ठहाके
टीचर- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं? चिंटू - गुरुजी .. संस्कृत तो छोड़िये, किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते.
बाप- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए... बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा.. बाप हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है?
लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो. प्रेमिका- मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं.
बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है. गोलू- क्यूं? बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे 'शालू आई लव यू' अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी? बेवकूफ लड़के.
टीचर- कल क्यों नहीं आया? चिंटू- नहीं बताऊंगा टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता, चिंटू- Valentine Day पर गर्लफ्रेंड के साथ था, टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ? चिंटू- आपकी बेटी, टीचर बेहोश.
सेल्समैन - सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? रवि - नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते. आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा. जवाब सुनकर सेल्समैन बेहोश.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.