03 November 2023

जब पिता ने बेटे से पूछा-पेपर कैसा गया? मिला मजेदार जवाब

पिता - पेपर कैसा गया? बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था, चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया! पिता - और सवाल दो? बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...!

एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था.
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया.
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!!
सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता…

सेल्समेन – सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
चिंटू – नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
सेल्समेन बेहोश

चंटू ने बोला मंटू से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं. मंटू ने पूछा- कैसे? चंटू बोला- दूसरों की बीबी के पास बैठकर, उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं.

भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई.

लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है...कि 
समझ में ही नहीं आता कि वे हंसके देख रही हैं या देख कर हंस रही है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.