वकील ने पूछे पति के आखिरी शब्द, पत्नी का जवाब कर देगा लोटपोट
वकील - हत्या की रात पति के अंतिम शब्द? पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता? वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी? पत्नी - मेरा नाम रंजना है!
गोलू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो. राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है गोलू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.
टीचर- 1 औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो 3 औरतें कितनी रोटी बनाएंगी. बच्चा- 1 भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी. जवाब सुनकर टीचर बेहोश.
एक आदमी ने महिला को साइकिल से टक्कर मार दी महिला गुस्से से- ब्रेक नहीं मार सकता था. आदमी- पूरी साइकिल मार दी...अब ब्रेक क्या अलग से मारूं!
मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों? टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया... कि अब खून पीने वाली आ गई है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.