28  October 2023

गलती से मच्छर खा गई पत्नी, पति ने बताया ये मजेदार उपाय

पत्नी - सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं? पति - पगली ऑल आउट पी ले. छह सेकंड में काम शुरू!

सब्जी वाला चिल्ला रहा था.. 20 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा यह सुनकर सोनू उदास हो गया और मोनू से बोला- बताओ, फूलगोभी का भी जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं.

5 डॉक्टरों ने मिलकर घोड़े का ऑपरेशन किया फिर बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा- देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में कंपाउंडर बोला - डॉ गुप्ता नहीं दिखाई दे रहे.

महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलायें महिला- किस समय? डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे.

एक आदमी ने महिला को साइकिल से टक्कर मार दी महिला गुस्से से- ब्रेक नहीं मार सकता था. आदमी- पूरी साइकिल मार दी...अब ब्रेक क्या अलग से मारूं! 

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा... क्या हुआ? पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा...साबुन दानी में साबुन... ये गजब ही है कि मच्छरदानी में आदमी सो रहा है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.