04 November 2023

पति बाल्कनी में खड़ा मस्ती से गा रहा था.. पत्नी की बात सुन नहीं रुकेगी हंसी

पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था.. पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में.. आज मैं आज़ाद हूं दुनिया के चमन में.. रसोई में से बीवी की आवाज़ आई: घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है...

एक मुर्गी ने एक बाज से शादी कर ली . . तो एक मुर्गा बोला: हम मर गये थे क्या?? . . . मुर्गी बोली: मैं तो तुमसे ही शादी करना चाहती थी, लेकिन मां-बाबूजी चाहते थे कि मेरा पति एयरफोर्स में हो.

एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था.
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया.
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!!
सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता…

सेल्समेन – सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
चिंटू – नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
सेल्समेन बेहोश.

शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था.
शौंटी- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज
भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा - क्यों भाई?
शौंटी- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.

भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.