जब बेटे ने बताई अपनी पसंद की लड़की, पापा का जवाब सुन हंस पड़ेंगे आप
टिल्लू- पापा मुझे एक लड़की पसंद है, मैं उससे शादी करना चाहता हूं.. पापा- क्या वो भी तुझे पसन्द करती है? टिल्लू- हां जी हां.. पापा- जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.
लड़का लड़की को फोन करता है.... लड़का - कहां हो? लड़की - मॉम डैड के साथ डिनर कर रही हूं 5 स्टार होटल में... घर पहुंचकर बात करती हूं. तुम कहां हो? लड़का - जिस भंडारे में तू खा रही है, मैं वहीं तेरे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं. पूड़ी चाहिए हो तो बता देना.
टीचर - 3 फलों के नाम बताओ. गटरू - आम, केला, अमरूद. टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ. गटरू - एक दर्जन केले.
एक आदमी ने हाथ पर बैठी मक्खी को फूंक मारकर उड़ाने की बहुत कोशिश की,पर वह उड़ी ही नहीं...वह घबरा गया, मन में ख्याल आने लगे, इम्यूनिटी इतनी कम हो गई, कोरोना तो नहीं हो गया? बगल में बैठे भाई साहब बोले,अरे, पहले मास्क तो हटा लें.
जब महंगे हुए नींबू- तांत्रिक - चुड़ैल भगाने के लिये चार नींबू लगेंगे. रवि- नींबू रहने दो मैं चुड़ैल के साथ ही रह लूंगा.
एक शराबी छत से नीचे गिर गया. सब लोग आए और पूछने लगे, क्या हुआ? शराबी-पता नही भाई...मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.