पति- डार्लिंग मैं कैसा लग रहा हूं? पत्नी का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा? भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा है.
वाइफ TV पर मैच देख रही थी, हसबेंड स्मार्ट बनके आया और बोला, “डार्लिंग मैं कैसा लग रहा हूं?” तभी वाइफ जोर से चिल्लाई, छक्का!
बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? पिता जी - वो कैसे बेटा? बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी. पिता जी के उड़ गए होश!
टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
चंटू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओजिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे.वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.
टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए, तो वो जरूर सफल होती हैसोनू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होतेफिर क्या... सोनू की हुई जोरदार पिटाई.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.