पति ने कही ऐसी बात, पत्नी ने खुद अपने आपको मान लिया नासमझ
टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा.
किचन टिप्स: लड्डू बनाते समय उन पर काजू लगा दें और फिर निकाल दें... खाने वालों को लगेगा कि शायद काजू गिर गया होगा.
चंटू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे.
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.
टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती. पति- मुझे बस यही साबित करना था.
टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए, तो वो जरूर सफल होती है।सोनू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते।फिर क्या... सोनू की हुई जोरदार पिटाई.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.