08 November 2023

मैरिज सर्टिफिकेट को घूरता देख पत्नी ने पूछा ऐसा सवाल, जवाब सुन लोटपोट हो जाएंगे आफ

बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का- पहचाना मुझे
लड़की- नहीं तो
लड़का- अरे हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की- पढ़ती तो मैं थी तू तो रोज मुर्गा ही बनता था
हो गई न चौड़े में बेइज्जती

गोलू- ये ट्रेन चल क्यों नहीं रही.
टीटी- अरे भारी वर्षा की वजह से ट्रेन लेट है.
गोलू- वर्षा इतनी भारी है, तो वर्षा को ट्रेन से उतार क्यों नहीं देते?

पति- अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था,
पत्नी - तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ?
पति- expiry date ढूंढ रहा था, लिखी ही नहीं है.
पत्नी को लगा झटका!

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?
गोलू- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
गोलू की बात सुनकर टीचर ने लगाएं 2-4 चाटें!

एक छोटे बच्चे ने अपनी मां से कहा - मां मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं?
मां ने बहुत प्यार से कहा - बेटा इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ.

मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है?
चिंटू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.