जब पिता ने बेटे से पूछा-पेपर कैसा गया, मिला मजेदार जवाब
पिता - पेपर कैसा गया? बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था, चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया! पिता - और सवाल दो? बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...!
एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था. अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया. ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!! सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता…
लड़का- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? लड़की- नहीं. लड़का- तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत.
सेल्समेन – सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? चिंटू – नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते. आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा. सेल्समेन बेहोश.
भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो? देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं. देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई.
शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था. शौंटी- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा - क्यों भाई? शौंटी- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.