सुबह उठने में कोई नखरे दिखाए तो कान में धीरे से कहें ये बात...पढ़ें वायरल चुटकुले
अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए, तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा. उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है. राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ? दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे. राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा.
बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा- ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?
दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ? कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते...
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बब्लू- टीचर के लिए. डॉक्टर- पर क्यों? बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न? पति- हां... वो पतली सी, वही न? इसके बाद भगवान की बाद में , पति की 'पूजा' पहले हुई.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.