टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है? जवाब कर देगा लोटपोट
टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है? चिंटू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होता है और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है. टीचर की आंखों में आंसू आ गए, उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना डाला.
कर्मचारी- आप ऑफिस में शादीशुदा आदमी को ही क्यों काम पर रखते हो? साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत भी होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.
नेहा- तुम्हारा भाई आजकल क्या कर रहा है मीता- एक दुकान खोली थी उसने, पर अब वो जेल में है नेहा- ऐसा क्यों मीता- अरे वो दुकान हथोड़े से खोली थी ना ..
नेहा- तुम्हारा भाई आजकल क्या कर रहा है, मीता- एक दुकान खोली थी उसने, पर अब वो जेल में है नेहा- ऐसा क्यों मीता- अरे वो दुकान हथोड़े से खोली थी ना.
पिंटू की भाभी काजू खा रही थीं पिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं पिंटू- बस एक ही काजू? भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है.
बैंक लूटने के बाद... डाकू- तुमने मुझे देखा क्लर्क- हां डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा... आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.