16 December 2023

1, 2 और 15 अक्टूबर को क्या हुआ था? लोटपोट कर देगा विद्यार्थी का जवाब

टीचर- 1, 2 और 15 अक्टूबर को क्या हुआ था? जिसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
विद्यार्थी- सर 1 अक्टूबर को गांधी जी की मां को भर्ती किया गया था.
2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था जिससे हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हैं.
और 15 अक्टूबर को गांधी जी की पंजीरी आई थी.
टीचर आज तक कोमा में है.

इंजीनियरिंग के स्टूडेंट- Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है, जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं.
सर (खुश होते हुए)- वाह!क्या बात है? क्या चीज है वह?
स्टूडेन्ट - छेद
सर - दे थप्पड़, दे थप्पड़..

ट्रैफिक पुलिस: चालान काटना पड़ेगा, बताइए नाम बताइए.
शख्स : याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु
ट्रैफिक पुलिस: अब की बार छोड़ रहा हूं, फिर कभी सिग्नल तोड़ना नहीं...

पत्नी - हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है, लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा.
पति - अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना ! वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुख रहा है.

गोलू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
मोलू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
गोलू- क्यों?
मोलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

पिंटू की भाभी काजू खा रही थीं
पिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो
भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं पिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.