19 December 2023

जब मच्छर ने पेड़ को गिरने से बचाया... चुटकुला पढ़ लोटपोट हो जाएंगे आप

शीला (सहेली मीना से ) – मेरे पति बहुत ही सीधे हैं.
मेरे अलावा किसी की ओर आंख उठाकर भी नहीं देखते.
मीना- मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं पराई औरत तो क्या, मेरी तरफ
भी आंख उठाकर नहीं देखते.

एक मच्छर तूफान में फंसा हुआ था
रास्ते में एक पेड़ मिला
मच्छर पेड़ से लिपट गया
जब तूफान निकल गया
तो मच्छर पसीना पोंछते हुए बोला- अगर आज मैं नहीं
होता तो ये पेड़ गिर ही जाता.

पोलीथीन बैग बैन होने की वजह से दूध लेने लोटा ले के निकला, तो स्वच्छ भारत अभियान वाले पकड़ कर ले गए… बहुत परेशानी है, भाई...

चिंटू – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रहीं हैं??
बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!
चिंटू – क्यूं सर
बॉस – वो गांव की हैं ना !!
चिंटू – ओहह, माफ़ करना
मुझे लगा केवल आपकी हैं !!
चिंटू अस्पताल में!

डॉक्टर मरीज से : अगर तुम मेरी दवा से
ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे
मरीज : साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं
कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूंगा.

एक ज़माना था, जब मोबाइल गिरता था, तो बैटरी बाहर आ जाती थी! अब मोबाइल गिरता है, तो कलेजा, फेफड़े, लिवर, किडनी सब बाहर आ जातें हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.