18 December 2023

कुंवारे और शादीशुदा के बीच ऐसा अंतर... जानकर नहीं रुकेगी हंसी

टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े... इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
चिंटू- सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है...

भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं, लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा.
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है.

चिंटू और मिंटू बात करते हुए चिंटू - यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं! पूरी रात सड़क पर गुजारी
मिंटू - फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं?
चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है, और चाबी तो जेब में थी.

पत्नी - हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है, लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा.
पति - अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना ! वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुख रहा है.

कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा , जरा अपनी झाड़ू दे दो...
मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.

पिंटू की भाभी काजू खा रही थीं
पिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो
भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं पिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.