19 December 2023

जब विदेशी ने पिंटू से पूछा ताजमहल का रास्ता, जवाब सुनकर हंस पड़ेंगे आप

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हां
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा
भाग पागल कहीं का..

पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था.एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका.
पिंटू: ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी: मुझे ताज महल जाना है.
पिंटू: तो जा ना. सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

काफी दिनों बाद चिंटू पार्क में घूमने गया,घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया – जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं,
पत्नी – ये तुमने कैसे जाना
चिंटू – जब मैं पार्क में गया था लो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोली, हे भगवान!, तू फिर आ गया.

भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं. मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए.
शर्मा जी (भिखारी से) – कहां है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है.

लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की : तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का : मैं अपनी आँखें बंद कर लेता हूं..!!!

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है… क्या चीज है वह?
स्टूडेन्ट – छेद…
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.