बाल झड़ने पर तलाक देने वाली थी पत्नी, सुनते ही पति ने दिया ऐसा जवाब
टीना- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं. मीना- क्यों? टीना- चिंता से यार. मीना- किस बात की चिंता है यार तुझे? टीना- बाल झड़ने की.
पत्नी - सुनो, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगी.पति - हे भगवान, मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रहा था.
डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था. डॉक्टर - तो? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी खिसक गया.
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाओ
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए.
Wife ने एक बोर्ड देखा बनारसी साड़ी 10/- नायलॉन 8/- कॉटन 5/- Wife खुश होकर अपने पति से- मुझे 500 रुपए दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी. पति- अरी ओ बीरबल की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.