पापा ने दी पढ़ाई की सलाह, बेटे का जवाब जानकर नहीं रुकेगी हंसी
पापा- पढ़ ले बेटा पढ़ ले, दसवीं के बाद तो ऐश है. बच्चा- पागल मत बनाओ पापा, अभिषेक बच्चन ने शादी कर ली है. तो अब पढ़कर क्या ही फायदा.
दुकानदार- कैसा सूट दिखाऊं ? महिला- भैया, ऐसा सूट दिखाओ कि पड़ोसन तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे.
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो. आदमी- एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो? साइकिल वाला- आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूं नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.
पति-पत्नी का 1 घंटे से चल रहा झगड़ा पति के एक वाक्य से खत्म हो गया. पति- सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी? उसके बाद पति को चाय बिस्किट दोनों मिले.
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये. अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. गर्लफ्रेंड बेहोश.
डॉक्टर- यह सब कैसे हुआ? घायल मरीज- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी. डॉक्टर- सड़क से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था ना. घायल मरीज- मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.