22 December 2023

10 बच्चे या 10 लाख, क्या पाकर संतुष्ट होंगे आप? पढ़ें मजेदार हिंदी चुटकुले

बस का इंतजार करते हुए पर मिंकी ने अपने दोस्त मौंटी से पूछा
कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं, या फिर जिसके पास दस लाख रुपये हैं?
मौंटी- जिसके पास दस बच्चे हैं.
मिंकी– वह कैसे?
मौंटी- जिसके दस बच्चे हैं,  वह और अधिक नहीं चाहता,
जबकि जिसके पास दस लाख रुपये हैं, वह और ज्यादा चाहता है.
आस-पास खड़े लोगों ने बजाईं तालियां.

भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं,
लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा.
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है.

एक गांव में किसी बुजुर्ग के मर जाने से स्कूल में छुट्टी हो गई.
स्कूल से आते वक्त बच्चों ने 2 बुजुर्गों को देखा तो एक बोला- देखो दो छुट्टी आ रही हैं.

एक बच्चा रो रहा था.
उसके पिता ने रोने का कारण पूछा?
बच्चा बोला - दस रुपये दो, तब बताऊंगा .
पिता ने बेटे को दस रुपये दे दिए और कहा - अब बताओ बेटे ! तुम क्यों रो रहे थे ?
बच्चा बोला - मैं तो दस रुपये के लिए ही रो रहा था.

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रेंड बेहोश.

डॉक्टर- यह सब कैसे हुआ?
घायल मरीज- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी.
डॉक्टर- सड़क से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था ना.
घायल मरीज- मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.