बस का इंतजार करते हुए पर मिंकी ने अपने दोस्त मौंटी से पूछा
कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं, या फिर जिसके पास दस लाख रुपये हैं?
मौंटी- जिसके पास दस बच्चे हैं.
मिंकी– वह कैसे?
मौंटी- जिसके दस बच्चे हैं, वह और अधिक नहीं चाहता,
जबकि जिसके पास दस लाख रुपये हैं, वह और ज्यादा चाहता है.
आस-पास खड़े लोगों ने बजाईं तालियां.