24 November 2023

डॉक्टर ने दी रात में टेंशन न लेने की सलाह, मरीज की बात सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

डॉक्टर- रात में टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिए
मरीज-तो क्या मायके भेज दें...

मोनू- रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया...
पेन उठाया और पेपर उठाया,
एक नई इक्वेशन बनाई...
बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई.

टीचर- किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
स्टूडेंट- एग्जामिनेशन हॉल
टीचर बेहोश.

टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो.
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
चप्पू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.

ट्रेन में लिखा था, बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार!
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदे वो होशियार
हमने जो खरीदकर रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?

शख्स ने पूछा- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है? 
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.